Bareilly news : झोपड़पट्टी में रह रहे बच्चों के साथ ऐफी फाउंडेशन ने मनाई होली।

ऐफी फाउंडेशन द्वारा झोपड़पट्टी में रह रहे निर्धन बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया गया। आज ऐफी एनजीओ की टीम बरेली के कुदेशिया फाटक स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाले परिवारों के साथ होली उत्सव मनाने पहुंची।

सर्वप्रथम बच्चों को रंग, गुलाल पिचकारी एवं मिठाई आदि का वितरण करने का कार्य किया गया। इसके पश्चात वहां रह रहे परिवारों के साथ ऐफी टीम के सदस्यों ने गुलाल के साथ होली खेली। सभी ने आपस में एक दूसरे को रंग लगाया और बधाई दी। त्योहार के अवसर पर उपहार पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। इस अवसर पर ऐफी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने बताया कि आज होली इन बच्चों के साथ मनाने का उद्देश्य सिर्फ यही था कि इन गरीब बच्चों के चेहरे पर हम थोड़ी सी मुस्कुराहट ला सके और इनमें खुशियां बांट सके और हमें बेहद खुशी है कि हमें इसमें थोड़ी सी कामयाबी मिली है। युवाओं के लिए उन्होंने एक संदेश देते हुए कहा की युवा पीढ़ी देश के कर्णधार है उनको अपनी भूमिका समझने की जरूरत है क्योंकि वही समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रिम भूमिका निभाएंगे। श्री राजीव शर्मा ने होली के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि होली पर्व किसी विशेष धर्म के लिए नहीं बल्कि यह खुशियों और भाईचारा बढ़ाने वाला त्यौहार है और जात-पात ऊंच-नीच और राजनीति से ऊपर उठकर सभी को इसे बहुत हर्ष और उल्लास से मनाना चाहिए। ऐफी फाउंडेशन की कार्यकारिणी अध्यक्ष सुश्री सौम्या शर्मा ने बताया कि आज होली के उपलक्ष्य में बच्चों में रंग गुलाल, पिचकारी एवं खाने की सामग्री वितरित की गई इससे बच्चे काफी खुश हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे यह सब उनका अपना परिवार हो और आज इन सबके साथ होली मना कर बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। ऐफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा के साथ संगठन के सौम्या शर्मा, पूर्णिमा, अनमोल प्रकाश, प्रांजल गुप्ता, रितिका कुमारी, राघव शर्मा गायत्री गंगवार, गीता शर्मा, गोविंद, राम नरेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्या श्रीमती नविता शर्मा एवं राजेंद्र नगर स्थित विजय स्टेशनर्स प्रतिष्ठान का विशेष सहयोग रहा।

 

बरेली से ब्यूरो चीफ़  अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: