Bareilly News : बिजली विभाग की लापरवाही से, तार गिर जाने के कारण बुरी तरह झुलसा युवक
बिजली विभाग की लापरवाही से, तार गिर जाने के कारण बुरी तरह झुलसा युवक
मामला विकासखंड भदपुरा के ग्राम पंचायत नौगमा भगवंतपुर का है। प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई गई सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव के लोगों के घरों में विद्युत मीटर तो लगा दिया गया। कनेक्शन की रसीद भी दे दी गई लेकिन गांव में विद्युत पोल नहीं लगाए। जिसके कारण बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते गांव में बिजली का तार टूट कर नीचे गिर जाने के कारण गाव का ही युबक ओमपाल शर्मा उसकी चपेट में आ जाने के कारण बुरी तरह झुलस गया जिसको तुरन्त ही सरकारी अस्पताल नवाबगंज लाया गया लेकिन स्थिती ज्यादा खराब होने के कारण उसे बरैली रेफर कर दिया गया है।आपको बता दे गांव में विद्युत पोल ना होने के कारण घरों की लाइट अभी तक नही जोड़ी गई है जिससे आधे गांव में अभी भी अंधेरा है। गांव बालो का कहना है कि विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण गांव में आए दिन तार टूट कर गिर जाते हैं जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अफसरों से करी गई लेकिन कोई भी कार्रवाई आज तक नही हुई । नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट.