Bareilly News : गणित का पेपर खराब होने पर छात्र था डिफ्रेशन में गोली मार कर दी अपनी जान
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। जहां इंटर के छात्र ने नाजायज असलाह से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली।
बताया जाता है कि मृतक डिप्रेशन में रहता था और साथ ही उसका सोमवार को मैथ का पेपर था जो ठीक ना होने से और ज्यादा परेशान था । इसी के चलते आत्महत्या कर लेना बताया जा रहा है। थाना बिथरी चैनपुर के गांव उगनपुर के रहने वाले कृष्णपाल का 17 वर्षीय बड़ा बेटा यशपाल बिथरी के जीएसए इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। यशपाल की परीक्षा चल रही थी उसके तीन पेपर हो चुके थे। यशपाल का सेंटर थाना भुता क्षेत्र के राजपुरी नवादा में पड़ा था। सोमवार को यशपाल का मैथ का पेपर था और उसका कहना था कि वह इस पेपर में पास नहीं हो पाएगा। पेपर देने के बाद से यशपाल डिप्रेशन में रहने लगा साथ ही वह दिमागी बीमार भी था। जिसका बारादरी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। कृष्णपाल के चार बच्चे हैं जिसमें तीन बेटियां और सबसे बड़ा यशपाल बेटा था। आज डिप्रेशन के चलते यशपाल ने घर में रखें नाजायज असलाह से खुद को गोली मार ली। गोली लगने की खबर लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। यशपाल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। यशपाल के पिता कृष्णपाल आंवला तहसील के रामनगर में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। वहीं एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है थाने पर लिखित तहरीर के जरिए सूचना आई थी से उगनपुर के रहने वाले कृष्णपाल के बेटे यशपाल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर बिथरी पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। स्थिति का जायजा लिया गया। बताया कि यशपाल दिमागी तौर पर बीमार चल रहा था जिसका इलाज चल रहा था साथ ही एक पेपर खराब होने की वजह से भी डिप्रेशन में था। प्रथम दृष्टिया डिप्रेशन के कारण ही आत्महत्या कर लेना प्रतीत हो रहा है फिर भी कई पहलुओं पर इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शव का पंचनामा किया जा रहा है , जिसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। बाईट परिजन बाईट रविन्द्र कुमार एसपी सिटी बरेली