Bareilly News:पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से मारी कार से टक्कर।
पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से मारी कार से टक्कर।
बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र में युवक की कार से टक्कर हो गई।आरोप है की टक्कर उसे जान से मारने की नियत से मारी गई थी।बताया कि जिन लोगों ने कार से टक्कर मारी है,उन लोगों से पहले से विवाद चल रहा है।घायल अवस्था में परिजन उसे एसएसपी ऑफिस लेकर आए जहां पर थाना पुलिस को एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले के रहने वाले इकरार के परिजनों ने बताया बीती 24 नवंबर को इकरार घरेलू सामान लेने के लिए मोटरसाइकिल से एयर फोर्स गेट इलाके में पहुंचा था,जहां पर उसे उसके दोस्त दोस्त मिल गए।मोटरसाइकिल को साइड में खड़ी करके इकरार उन लोगों से बात करने लगा, इतने में पीछे से विपक्षी फतेह सिंह उर्फ मन्नी कार लेकर आ गया और उसने जान से मारने की नियत से इकरार के टक्कर मार दी। जिस कार से टक्कर मारी गई थी उसमें राजप्रीत सिंह उर्फ हन्नी और गुरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी विपक्षी बैठे हुए थे। इकरार के परिजनों ने बताया जिन लोगों ने कार से टक्कर मारी है उन लोगों से इकरार के परिवार का काफी समय से विवाद चल रहा ह। जिसको लेकर थाना इज्जत नगर में मुकदमा भी दर्ज है। इसी की रंजिश मानते हुए इकरार को जान से मारने की नियत से कार से टक्कर मारी गई है। परिजनों का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने थाना इज्जत नगर पहुंचकर की मगर कोई कार्यवाही नहीं होने पर परिजन घायल इकरार को एंबुलेंस में डालकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और मामले की जानकारी ऐसी क्राइम को दी। जहां पर एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय ने मामले में एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश थाना इज्जत नगर को दिए हैं।