Bareilly News :पुरानी रंजिश के चलते सगे भाइयों में मारपीट 10 घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- पुरानी रंजिश के चलते भाइयों में आपस में लड़ाई 10 लोग घायल एक पक्ष का आरोप मेरे बेटे की शादी थी
विदा होकर आई थी गाली दे रहे थे इस बात को लेकर मारपीट हो घायलों ने थाना नबाबगंज में तहरीर दी है । थाना नवाबगंज के गांव खंजनिया निवासी मनोहर सिंह पुत्र बुद्ध सेन के बेटे रोहित की शादी चार तारीख को थी 5 मार्च को विदा होकर आई थी मेहमानों का आना जाना था शाम को मनोहर सिंह के चचेरे दामाद वीर सिंह आए हुए थे वीर सिंह की लड़ाई सुरेश के परिवार से चल रही थी वीर सिंह को देखकर सुरेश बृजेश विमला इन लोगों ने गाली देना शुरू कर दी मनोहर सिंह के परिवार वालों ने विरोध किया हमारे घर मेहमान आए हैं गाली क्यों दे रहे हो इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसकी वजह से एक पक्ष के मनोहर सिंह , मेजर सिंह , रोहित , धनवती और उनकी बुआ घायल हो गई हो गई । दूसरे पक्ष का कहना है सुरेश दरवाजे के पास साइकिल ठीक कर रहा था उसी दौरान मनोहर सिंह की चादर साइकिल पर गिर गई इसी बात को लेकर मनोहर सिंह गाली देने लगा कि मेरी चादर साइकिल में फंसा दी इसी बात को लेकर मनोहर सिंह के परिवार वालों ने हमला कर दिया जिससे सुरेश , तारासिंह , बृजेश , विमला देवी , कई लोग घायल हो गए घायलों ने थाना नवाबगंज में तहरीर दे दी है घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।