Bareilly News : वेतन न मिलने से विधुत संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बरेली (अशोक गुप्ता )- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के विद्युत नगरीय वितरण मंडल के अंतर्गत विभिन्न खंडों में संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर ने आज मुख्य अभियंता पावर कॉर्पोरेशन दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया
और कार्यदाई संस्था एवीएम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की संविदा कर्मचारी संघ के प्राधिकारी मुकेश कुमार कठेरिया ने बताया कि कार्यदाई संस्था एवं सर्विस इसके अंतर्गत सभी संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं और इनका जनवरी माह का अभी तक वेतन भी नहीं दिया है और ना ही ईपीएफ जमा किया है जिससे सभी ऑपरेटरों में रोष उत्पन्न है उन्होंने कहा कि सभी ऑपरेटरों से ₹15000 धनराशि की मांग की जा रही है जो कि अनुचित है और धमकी भी दी जा रही है जिसके ना देने पर उनकी सेवा समाप्त की जाएगी कंप्यूटर ऑपरेटर ने आज चीफ इंजीनियर दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की और कहा कि एबीएम सर्विस इसका मुख्य कार्यालय करमपुरा नई दिल्ली में है कर्मचारियों का शोषण कर रही है और मनमाना रवैया अख्तियार करते हुए नौकरी से निकालने की धमकी दे रही है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के दमन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मुख्य अभियंता ने यदि एवं कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की संविदा कर्मी आंदोलन करेंगे अभियंता को ज्ञापन देने वालों में तेरा सैनी गौरव वर्षा पवन कुमार कनौजिया शिवानी अनमोल बंसल सौरभ सक्सेना प्रवेश अश्वनी रामअवतार कलीम रजा सुरेश पाल जितेंद्र कपिल सिंह विमल कुमार मोहित कुमार आदि संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर काफी देर तक दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते रहे ।