Bareilly news : कोविड-19 के चलते लोगों की बेफिक्री एक बड़ी मुसीबत बन सकती हैं
हम जानना चाहेंगे अपने सभी बरेली निवासियो से कि क्या कारोना वैश्विक महामारी खत्म हो चुकी है
जिस तरह से लोग बाजारों में बेफिक्री से बिना मास्क बिना सैनिटाइजिंग और 2 गज की दूरी को नजरअंदाज करते हुए हर एक आम आदमी अपने हर काम में इस तरह व्यस्त हो चुका है कि शायद यह भी भूल चुका है कि इस बीमारी का वायरस दिखता नहीं और जिस तरह से लापरवाही करते हुए बिना किसी सुरक्षा इंतजामों के लोग अपने सभी कामों में मशरूफ है जबकि पिछले कुछ समय पहले पूरे विश्व में इस कैरोना महामारी ने इतना हाहाकार मचा दिया था कि अपने अपनों को नहीं ले जाना चाह रहे थे आज फिर से एक बार लोगों इसे सब कुछ भुला कर इतने करीब होकर जीवन यापन शुरू कर दिया है कि लगातार प्रशासन की अपील होते हुए भी और लाउडस्पीकर से बराबर बाजार में अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को सचेत किया जा रहा है बावजूद उसके लोगों ने जैसे यह कसम खा ली है कि वह शासन और प्रशासन की गाइडलाइन को अनदेखा कर रहे हैं मॉल ,और बाजार की गलियों में
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह की खास रिपोर्ट