Bareilly news : चोरों की सफाई और पुलिस की ढिलाई से अब गाड़ी मालिक बन्ना हुआ मुश्किल
कार चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह अब घरों के सामने खड़ी हुई गाड़ियों को इतनी सफाई से चुरा ले जाते हैं कि रात की पेट्रोल लिंग पुलिस को पता ही नहीं लगता और गाड़ी चोरी हो जाती है
आपको बताते चलें 24 तारीख सुबह संजय गुप्ता जी की गाड़ी इनोवा सिल्वर कलर यूपी 25 ए एन 4300 पता 630 नियर एंग्लो वैदिक स्कूल कटरा चांद खां पुराना शहर बरेली से सुबह 2:45 पर चोरों ने एक क्रेटा सफेद रंग की गाड़ी में आकर गाड़ी को चुरा ले गए और इसके कुछ वीडियो और फोटोग्राफ भी गाड़ी के जाते हुए के हैं बावजूद उसके अभी तक गाड़ी के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा जिसकी सूचना उन्होंने ऑनलाइन 112 को दर्ज की जैसा कि उसमें पुलिस ने आकर जांच की तथा सीओ थर्ड ने भी अपनी जांच कर गश्त कर रहे रात के पुलिसकर्मियों को गाड़ी को ढूंढने के लिए हिदायत दी है देखना यह है कि संजय गुप्ता जी की गाड़ी क्या वास्तव में मिल पाएगी या फिर सिर्फ खोजबीन होकर यह यही जांच खत्म हो जाएगी
बरेली से नीरज सिंह की रिपोर्ट !