Bareilly News : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में हुआ ड्राई रन
वैक्शिनेशन से पहले परखी गईं तैयारियां और देखी गईं अन्य संभावित दिक्कतें बरेलीः भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस मेडिकल कालेज में मंगलवार (पांच दिसंबर) पूर्वाह्न कोविड वैक्सीन का ड्राई रन (माक ड्रिल) आयोजित किया गया। इस दौरान वैक्सीनेशन की पूरी तैयारियां परखीं गईं। इस दौरान एसडीएम सदर विशु राजा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
माक ड्रिल के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसआरएमएस में कार्यरत 50 स्वास्थ्य कर्मियों की लिस्ट भेजी गई। जिसे 25-25 लोगों की दो यूनिट में बांट कर माक ड्रिल के दौरान तैयारियों और अन्य जरूरतों को परखा गया। पूर्वनिर्धारित सूची के अनुसार दोनों यूनिटों में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सबसे पहले वैरीफिकेशन हुआ। इसे बाद उनकी एंट्री स्वास्थ्य विभाग के एप पर की गई। यह औपचारिकताएं होने के बाद स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीनेशन के लिए भेजा गया। इस दौरान उसे वैक्सीन से संबंधित जरूरी हिदायतें भी दी गईं और दूसरी डोज के बारे में भी बताया गया। वैक्सिनेशन के बाद स्वास्थ्यकर्मी को करीब 25 मिनट आब्जर्वेशन रूप में रखा गया। इस दौरान उनमें आ रहे परिवर्तनों और अन्य बदलावों पर नजर रखी गई। यह अवधि खत्म होने पर वैक्सिनेशन के लिए आए स्वास्थ्य कर्मी को पुनः जरूरी हिदायतें दी गईं और उसे घर जाने की अनुमति दे दी गई। ड्राई रन (माक ड्रिल) का आयोजन मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह और कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के डा.अभिनव के निर्देशन में किया गया।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !