Bareilly news : डीसीएम और ट्राला में टक्कर चालक की मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली सड़क किनारे खड़े एक ट्राला के पीछे से आ रही डीसीएम ट्राला में टकरा गई जिससे डीसीएम के चालक की मौत हो गई
उसका परिचालक बाल-बाल बच गया पुलिस ने लाश को जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव राम छितौनी निवासी 30 वर्षीय अवनीश पुत्र गंगाराम कि बीती रात भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अटा मांडा इलाके मैं हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि अवनीश कल शाम को अपने छोटे भाई केहर सिंह के साथ खाली ट्रक लेकर उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक मिल जा रहा था जहां से उसे अपने ट्रक में माल डालना था लेकिन जब उसकी डीसीएम रात में भोजीपुरा के अंडा हटा मांडा इलाके में पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्राला के पीछे से जा घुसा जिससे अबनीश की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा और उसके घर वालों को सूचना दी तो परिवार बाले जिला अस्पताल पहुंचे और शिनाख्त कर ली पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक तीन बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम सरस्वती देवी है ।