Bareilly News : डा. पवन सक्सेना बने उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dio_bareilly #information #BlyInformation
डा. पवन सक्सेना बने उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, मुकेश तिवारी महामंत्री, आलोक गुप्ता सिटिल कोषाध्यक्ष बने प्रेस क्लब में पत्रकारों का जमावड़ा बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी शामिल
बरेली। जाने माने पत्रकार डा. पवन सक्सेना को एक बार फिर उपजा प्रेस क्लब बरेली में अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है पत्रकारों की एक आम सभा में सभी ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर मोहर लगाई वरिष्ठ पत्रकार अनूप मिश्रा और मुकेश तिवारी को महामंत्री चुना गया है।
आलोक गुप्ता सिटिल को कोषाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है इस बार प्रेस क्लब में कई नए पदों व पदाधिकारियों को शामिल किया गया है तथा एक भारी भरकम और जम्बो टीम को बनाया गया है।
प्रेस क्लब के सभागार में हुई एक आमसभा में सबसे पहले संस्था के संस्थापक सदस्य निर्भय सक्सेना व जनार्दन आचार्य ने आशीर्वचन दिए तथा संगठन का इतिहास व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक इसके नेटवर्क के बारे में बताया।
इसके बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार अनूप मिश्रा ने डा. पवन सक्सेना के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन वरिष्ठ टीवी पत्रकार विकास सक्सेना ने किया।
संचालक वीरेन्द्र अटल ने सभी सदस्यों की राय जानी। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सर्वसम्मति से एक बार फिर डा. पवन सक्सेना को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।
सदस्यों ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया इसके बाद अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने प्रेस क्लब की नई प्रबंध समिति की टीम की घोषणा की। जिसमें अनूप मिश्रा व मुकेश तिवारी को महामंत्री पद के लिए घोषित किया गया। आलोक गुप्ता सिटिल को कोषाध्यक्ष बनाया गया इसके बाद अजय मिश्रा को महामंत्री संगठन और अशोक शर्मा लोटा को सह महामंत्री संगठन के पद की जिम्मेदारी दी गई।
प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल राज, नाजिया अंजुम, रनदीप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह बंटी, कुमार रहमान, विकास सक्सेना, अरविंद शाक्य, नीरज आनंद, सुनील सक्सेना व वीरेन्द्र अटल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर घोषित किया गया। इमरान खान, धर्मेन्द्र रस्तोगी, मनवीर, अयाज खान, विकास साहनी, मनोज गोस्वामी, साजिद रजा खां, अंशुल मिश्रा व मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया।
इस अवसर पर शिव शर्मा, शुभम सिंह, अशोक शर्मा, ललित कश्यप, मनु चौधरी, नीरज भाटिया, देश दीपक गंगवार, संदीप बत्रा व शाहिद एच अंसारी को सचिव बनाया गया।
सह सचिव के पद पर अजय शर्मा, प्रवीन कुमार, मयंक गुप्ता, ललिता चन्द्रा, दीपक कुमार, मलिक राजपूत, बाबी वर्मा, मुस्तफीज व गीता मनोज शर्मा को चुना गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुत्तन सक्सेना कार्यालय सचिव व प्रभारी बनाये गए।
उनके साथ सुयोग्य सह कार्यालय प्रभारी बने अंश माथुर, सनी गोस्वामी, विजय सिंह व शंकर लाल को मीडिया प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया। केएम खान को कानूनी सलाहकार बनाया गया।
इसके अलावा सौरभ शर्मा, विवेक मिश्रा, राजेश सक्सेना, सुरेश रोचानी, सुभाष चौधरी, पंकज शर्मा, पंकज शर्मा, भानु भारद्वाज, कौशिक टंडन, सचिन श्याम भारती, विशाल गुप्ता, अनुज सक्सेना, गुडविन मसीह, अनुराग निर्मल, विजय बब्बल सक्सेना, फहीम करार, शैलेन्द्र सक्सेना, महेश पटेल, संजय श्रीवास्तव, शादाब, कुमुद शर्मा, प्रशांत रायजादा, सुनील सक्सेना, अमल सैनी, सुमित शर्मा, ललित मौर्य, डा. विपिन शर्मा, विजय शर्मा, फहीमउद्दीन, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, राकेश सिसोदिया, दानिश आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया सरदार गुरविंदर सिंह स्वीटी, रमेश गौतम, अजीत कुमार सक्सेना, महेन्द्र मनुज, हरेन्द्र मणी त्रिपाठी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने सभी को बधाई दी तथा कहा कि जल्द ही आगे के कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र अटल ने किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल