Bareilly news : डॉ. नवनीत सहगल ने सैनेटाइज़ेशन हेतु गाडि़यों को रवाना किया

बरेली जनपद के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं रेशम तथा सूचना डॉ. नवनीत सहगल ने आज ग्राम चौबारी बबिया में सहज भारत हाइड्रोफार्म का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।

उन्होंने इस फार्म की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के और फार्म भी खुलने चाहिए। अपर मुख्य सचिव के साथ मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी भी थे। इस फार्म पर डॉ. नवनीत सहगल ने करीब आधे घंटे तक इसकी लेयरिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और इसके संचालक से खेती की इस पद्धति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेती को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। चैबारी बबिया में बनाए गए इस हाइड्रोफार्म के प्रबन्धक एस.पी.सिंह ने बताया कि यह देश का यह पहला 8 लेयर हाईड्रोपोनिक फार्मिंग प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर जो फसल उगाई जा रही है, वह मिट्टी पर नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के पाइप की लेयर तैयार कर उन पर खेती की जाती है। पूरा प्लांट स्वचलित है और सुरक्षित भी। इस खेती में किसी प्रकार की रासायनिक खाद का भी प्रयोग नहीं किया जाता है। फिलहाल इसमें स्ट्राबेरी की खेती की जाती है। यह हाईड्रोफार्मिग प्रोजेक्ट एक हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल पर लगाया गया है। इसमें साधारण खेती के मुकाबले केवल एक दो फीसदी पानी की खपत होती है। नोडल अधिकारी को इसके संचालक ने अवगत कराया कि इस हाईड्रोफार्मिंग प्लांट को प्लास्टिक पाइप के जरिये तैयार किया गया है। इन पाइपों में पौधों के लिये जरुरी पोषक तत्व पानी के जरिये भेजे जाते है। इस प्लांट के ऊपर एक पारदर्शी प्लास्टिक की शीट लगाई गई है, जिससे सूर्य का प्रकाश पौधों को मिलता रहे। इस प्लांट में तैयार फसल को न कोई कीट लग सकता है और न ही कोई बीमारी हो सकती है क्योंकि कीड़े भूमि से लगते हैं और बीमारियां वातावरण से आती हैं, इसीलिए यह प्लांट सुरक्षित प्लांट होता है। इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. नवनीत सहगल ने नगर निगम से कोरोना से बचाव के दृष्टिगत हाई स्पीड स्प्रिंकलर माउंटेन मशीन की 16 छोटी गाडि़यों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द सहित अन्य अधिकारी एवं फायर विभाग के भी अधिकारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी से कोरोना के बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि कोरोना अस्पताल के साथ ही जिला अस्पताल के उपकरणों को तत्काल कार्यशील कर देख लिया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोई समस्या न आए। उन्होंने जनपद में टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने तथा सेनेटाईजेशन आदि के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऑक्सीजन तथा जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लगातार रोगियों को सम्पर्क करने की प्रक्रिया में कोताही नहीं होनी चाहिए। डॉ. नवनीत सहगल ने इसके बाद सर्किट हाउस में जनपद के उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों से भेंट की और कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान एवं सुझावों पर शीघ्र ही सकारात्मक पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व्यवसाइयों, उद्योगपतियों तथा उद्योग जगत से जुड़े सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इस तरह की योजनाएं चलाई और शुरु की जा रही हैं जिनसे इस वर्ग के लोगों के हित सुरक्षित रहें। उन्होंने उनसे मिलने आए सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा। नोडल अधिकारी से मिलने वालों में चैम्बर ऑफ कामर्स के श्री अभिमान अग्रवाल और अर्पित अग्रवाल, आईआईए के सुरेश सुंदराकी और श्री तनुज भसीन तथा लघु उद्योग भारती के उन्मुक्त समयशील एवं श्री आशुतोष शर्मा के प्रमुख थे।

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: