Bareilly News- कुष्ठ रोगियों के आदर्श बन गए डॉ अफ़ज़ाल ख़ान !
डॉ अफ़ज़ाल ख़ान पिछले 37 वर्षों से बरेली के रामगंगा स्थित डेमियन हॉस्पिटल में मरीज़ों का मुफ़्त इलाज कर रहे हैं !
फ़ादर टोनी की प्रेरणा और अपने गुरु शराफ़त उल्ला की सेवाभाव से प्रेरणा लेकर डॉ सप्ताह में 2 दिन रामगंगा स्थित कुष्ठ आश्रम में बैठते हैं ! वह मुफ़्त इलाज तो करते ही हैं साथ ही साथ मुफ़्त सलाह भी देते हैं ! यही कारण है कि मरीज़ उन्हें अपना आदर्श मानते हैं ! डॉ अफ़ज़ाल ख़ान महाराष्ट्र के वर्धा शहर के नेशनल लेप्रोसी ऑर्गनाईज़ेशन संगठन के लाइफ़ सदस्य भी हैं ! उन्हें बरेली बिशप एंथोनी फ़र्नांडिस द्वारा मानव सेवा कुष्ठ सेवा से प्रभावित होकर प्रशस्ति पत्र मिल चुका है वही बरेली के पूर्व CMO डॉ बी बी माथुर से भी सर्टिफ़िकेट मिल चुका है ! अमेरिका की पत्रिका (Damien Dutton Call ) ने तो उनके कार्य और कुष्ठ सेवा से प्रभावित होकर उन्हें अपनी मैगज़ीन में जगह दी और उनके इलाज करते हुए फ़ोटो प्रकाशित किये ! डॉ अफ़ज़ाल ख़ान ने बरेली की संस्था सेवा भारती में भी 6 महीने मरीज़ो की सेवा की है ! वर्तमान नगर विधायक डॉ अरुण कुमार और प्रवीण सिंह ऐरन ने भी उन्हें सम्मानित किया है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !