Bareilly news : दहेज लोभी लालची पति ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
ज़िला बरेली से खास खबर दहेज लोभी लालची पति ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, नवाबगंज थाने में दी तहरीर, पुलिस जुटी जांच में !
तीन तलाक कानून बनने के बाद भी महिलाओं पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है कानून का कोई डर या खौफ ऐसे पतियों में दिखाई नहीं दे रहा है जो अपनी पति पत्नी का घरेलू हिंसा करने पर अमादा रहते हैं इसी कड़ी में कल एक नवविवाहिता का मामला नवाबगंज थाने पहुंचा जिसमें दहेज लोभी लालची पति ने इतना मारा पीटा कि आज वह अस्पताल में मौत जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है और ऐसा ही यह मामला आज सामने आया बरेली के नवाबगंज थाने के अंतर्गत मोहल्ला चाणक्य पुरी के रहने वाले अंकित के साथ हिंदू रीति रिवाज़ के साथ अपनी समर्थ के तहत दान दहेज देकर बरेली के मोहल्ला सुरखा थाना प्रेम नगर के रहने वाले इंद्रसेन वर्मा ने अपनी पुत्री काजल वर्मा का पिछले जून माह में विवाह किया विवाह के बाद से ही दहेज लोभी पति अंकित उसकी मां माया देवी आए दिन दहेज की मांग करते हुए काजल को वर्मा को प्रताड़ित करते रहें आए दिन काजल वर्मा के पति पिता को फोन से ₹100000 नगद बा मोटरसाइकिल की मांग करते रहे मांग पूरी न होने पर पति अंकित पत्नी काजल वर्मा को मारता पीटता है काजल वर्मा को पिछले महीने यह कहकर घर से निकाल दिया कि ₹100000 लेकर आओ बेटी की प्रताड़ना पिता नहीं झेल पाय तो पंचायत के मार्फत ₹50000 बेटी के पति को दिए लेकिन फिर भी पति अंकित की भूख कम नहीं हुई और मारपीट जारी रखी आज पति अंकित बॉ मां माया देवी ने काजल वर्मा को मारपीट कर घर से निकाल दिया काजल वर्मा अपने पिता इंद्रसेन वर्मा को लेकर नवाबगंज थाने पहुंची और अपनी पुत्री की दुख भरी कहानी पुलिस के सामने रखी पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई में जुट गई है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !