Bareilly news : महिला मोर्चा की तरफ से किया खिचड़ी और वस्त्रों का दान
महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती इंदु सेठी जी के नेतृत्व में आज 14 जनवरी मकर संक्रांति के उपलक्ष में डीआरएम ऑफिस के बाहर रोड पर किनारे से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब लोग उनको आज महिला मोर्चा और कुंजिका अंतोदय सेवा समिति रक्षा स्वयं सहायता समूह के मेंबरों द्वारा कुछ महिलाओं को जो जरूरत थी साड़ियां और खिचड़ी वितरित की गई
मीडिया प्रभारी सुधा सक्सेना सरोज सिंह सुधा सक्सेना यह कार्यक्रम हर साल खिचड़ी वितरण का साईं मंदिर पर करती आ रही है पर इस बार इन झुग्गी झोपड़ी वालों की कुछ ख्वाहिश थी कि हम लोगों के पास साड़ी नहीं है क्योंकि हम इनको हर साल कुछ ना कुछ कपड़े दान करते रहते हैं इसलिए आज हमने 10 साड़ियां बाटी
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !