Bareilly News : दोना पत्तल बनाने वाले कारीगरों को वितरण की जायेगी निशुल्क दोना पत्तल मशीन
बरेली, 08 अगस्त। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड (ग्रामोद्योग अनुभाग) लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में दोना पत्तल मशीनों का शीघ्र वितरण किया जाना हैं। दोना पत्तल बनाने वाले कारीगरों एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों (10 लाभार्थी) मात्र को निशुल्क दोना पत्तल मशीन वितरित की जायेंगी।
दोना पत्तल मशीन को प्राप्त करने हेतु परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों का चयन जनपद स्तर पर गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 35 यू/4ए रामपुर बाग, बरेली से सम्पर्क कर ऑनलाइन आवेदन पत्र पोर्टल https://upkvib.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं एवं पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र वांछित दस्तावेजों के साथ दिनांक 17 अगस्त, 2023 के अपराह्न 5ः00 बजे तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बरेली में जमा कर सकते हैं।
अन्तिम तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा। अन्य जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 0581-2567395 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय पाल ने दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन