Bareilly News : पति के अबैध सम्बंध विरोध करने पर पत्नी के साथ करता है मारपीट
बरेली (अशोक गुप्ता )- महिला के पति के अवैध संबंध होने कारण महिला के साथ पति आए दिन करता है मारपीट साथ में उसके सास और चचिया ससुर भी मारपीट करते है
महिला के एक बेटी है आज महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया । महिला पुलिस के पास गई पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की महिला जिला अस्पताल पहुची उसने अपना दर्द सुनाया । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के बजरिया पूरनमल निकट अलका होटल निवासी संध्या 27 वर्षीय पत्नी शुभम श्रीवास्तव की शादी को 7 साल हो गए संध्या का मायका गाजियाबाद का है 2021 में संध्या के पिता का देहांत हो गया था उसके बाद से ससुराल में पति सुभम श्रीवास्तव , सास नीलम श्रीवास्तव , चचिया ससुर सुनील आये दिन संध्या के साथ मारपीट करते हैं संध्या श्रीवास्तव ने बताया शुभम का एक लड़की से अवैध संबंध चल रहे हैं जिसके कारण मेरे साथ आए दिन मारपीट करते रहते हैं। पति तलाक देने की धमकी देता है आज आज सुबह पति सास और चचिया ससुर तीनो ने संध्या श्रीवास्तव के साथ मारपीट की संध्या पुलिस चौकी गई पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिस कारण संध्या मेडिकल कराने को जिला अस्पताल पहुंची वहां डॉक्टर ने कह दिया पहले थाना प्रेमनगर से चिठ्ठी लाओ तभी मेडिकल होगा । उसके बाद संध्या थाना प्रेमनगर चली गई ।