Bareilly news : डॉक्टर करता है महिला से अश्लील हरकत महिला पहुंची एसएसपी दरबार
बरेली l प्रार्थिनी की लगभग 10 वर्ष पूर्व मोहल्ले के पड़ोस के ही रहने वाले डॉ ० विकास राठौर पुत्र राम आसरे निवासी – नवादा शेखान , थाना बारादरी से जान पहचान थी .
धीरे – धीरे उपरोक्त विकास ने प्रार्थिनी के साथ शादी करने का प्रस्ताव भेजा और शादी करने का झांसा देकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध मेरी इच्छा के विरूद्ध बना लिये और प्रार्थिनी के साथ जबरदस्ती बलात्कार करके उसकी फोटो व वीडियो बना ली , वीडियो बनाने के बाद वह कई बार प्रार्थिनी को ब्लैकमेल करता था , वीडियो व फोटोग्राफ्स वाइरल करने की धमकी देकर उसके साथ बुरा काम करता था प्रार्थिनी डर की वजह से आज तक चुपचाप रही इस बीच उसने अपना विवाह भी कर लिया और प्रार्थिनी को धोखा दिया अब जब प्रार्थिनी का विवाह तय हो गया है तो वह , जहाँ उसका रिश्ता तय हुआ है वहाँ भी रिश्ता बिगाड़ना चाहता है , मेरी कुछ चैटिंग भी उसने जहाँ रिश्ता तय हुआ है भेज दी है । अब वीडियो व फोटोग्राफ्स भी भेजने की भी धमकियों दे रहा है ताकि प्रार्थिनी का कहीं विवाह तय न हो सके । ये रास्ते में भी प्रार्थिनी को घेरता है , कहता है मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा और तेरे साथ जबरन अपने सम्बन्ध बनाऊंगा , कहता है मेरा चचेरा भाई पुलिस में है यदि कहीं शिकायत की तो उल्टा जेल भिजवा दूंगा . प्रार्थिनी बहुत दुःखी है . न्याय चाहती है । अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज करके उपरोक्त डॉ विकास राठौर के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !