Bareilly News : रोड नहीं तो वोट नहीं
बरेली। यहां के बाशिंदों का कहना है जब तक हमारा रोड नहीं बनेगा तब तक हम समस्त मोहल्ले वासी वोट नहीं डालेंगे इसकी शिकायत कई बार नगर आयुक्त तथा शासन प्रशासन तक दी गई है लेकिन अभी तक कोई विकास नहीं हुआ है इसीलिए परेशान जनता ने ठाना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं।
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में विकास के नाम पर अधिकारियों व नेताओं की आंख पर बंधी है पट्टी, भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का विकास का नारा हुआ फेल।
मोहल्ला अशोकनगर वार्ड नंबर 5 की पार्षद श्रीमती चित्रा मिश्रा का कहना है यह गली हमारे वार्ड में नहीं लगती तो हम इसमें कार्य क्यों करवाएं।
वार्ड 25 के पार्षद मुनेंद्र कुमार यादव का कहना है यह गली हमारे भी वार्ड में नहीं है तो हम इस गली में कार्य क्यों करवाएं।
दरअसल बात यह है कि यह गली दोनों वार्ड में लगती है एक घर 25 में तो एक घर 5 में है इसी कारण सभासदों के आपसी मतभेद मैं इस गली में विकास का नामोनिशान नहीं है गली में स्कूल जाते बच्चों का निकलना दुश्वार है गली की स्थिति नाजुक बनी हुई है एक साइकिल सवार भी पैदल उतर कर ही साइकिल को निकाल पाएगा तो आप समझ सकते हैं गली की स्थिति क्या होगी। इस गली में नाली, लाइट जैसी कोई भी व्यवस्था नहीं है जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 5 और 25 के बाशिंदे जी रहे हैं नरक की जिंदगी।
इस गली से डेड बॉडी को ले जाते समय डेड बॉडी तक गिर जाती हैं ।
नगर निगम को और रोड टैक्स, बिजली टैक्स , पानी टैक्स, व अन्य टैक्स चाहिए लेकिन काम कतई नहीं करेंगे। जब इलेक्शन का समय था तो बरेली के मंत्री श्री राजेश अग्रवाल जी ने इस गली में आकर खुद कहा था यह गली हम कर पाएंगे लेकिन आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ।
और वोट मांगने के टाइम पर सभी नेता दिखाई देंगे।