Bareilly news : DM-वीर शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होने देश को आजादी दिलाने में प्राण तक न्यौछा वर कर दिये
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली 15 अगस्त। जिलाधिकार श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि आज का दिन उन वीर शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होने अपने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता की लड़ाई में बरेली के निवासी खान बहादुर खां ने भी अपना योगदान दिया था। उन्होने कहा कि मा प्रधानमंत्री जी के आवाहन में आजादी के 75वें अमृत मोहत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसमें सभी जनपद वासियों ने अपने अपने घरों में तिरंगे लगाकर तथा तिरंगा यात्रा निकालकर अपना योगदान किया है।
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी आज कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर रहे थे। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सदर डा. आर.डी.पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री संतोष बहादुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती रितु पुनिया सहित सम्ब.न्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय गौरव के इस पर्व को भारत सरकार द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा अंदोलन की वजह से हमारे देश के स्वतंनत्रता सेनानियों को खूब सहायता मिली। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 के दिन हमें अंग्रजी हुकूमत से आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल देश है जिसमें अलग अलग भाषाओं के धर्म और संस्कृति के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की मजबूती अनेकता में एकता है, साथ ही भारत दुनिया का सबसे लोकतान्त्रिक देश है।