Bareilly news : DM श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने निर्माणाधीन बस स्टेशन मिनी बाईपास&फरीदपुर बस स्टेशन का किया निरीक्षण

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

बरेली, 22 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने आज निर्माणाधीन बस स्टेशन इज्जत नगर, मिनी बाईपास एवं फरीदपुर बस स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम को निर्देश दिए कि बस स्टेशन इज्जतनगर के लिए निःशुल्क मिट्टी भराने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन फरीदपुर बस स्टैंड के निर्माण कार्य की गुणवत्ता के परीक्षण हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने के भी निर्देश दिए।