Bareilly News:बिना कमर्शियल परमिट के सीमेंट खाद पर ओवरलोड चल रही ट्रैक्टर ट्रालियों का विरोध डीएम से
बिना कमर्शियल परमिट के सीमेंट खाद पर ओवरलोड चल रही ट्रैक्टर ट्रालियों का विरोध डीएम से मिले
बरेली बिना कमर्शियल परमिट के सीमेंट खाद पर ओवरलोड चल रही ट्रैक्टर ट्रालीओं के विरोध में बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने अध्यक्ष अमरजीत सिंह बख्सी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया पूरे भारतवर्ष में अंडर लोड ट्रक एवं गाड़ियां चल रही हैं जिसकी वजह से ट्रक मालिकों की कमाई इतनी कम हो गई है वह अपनी गाड़ियों की किस्से भी नहीं दे पा रहे हैं परंतु सरकार के अंडर लोड कानून का ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन स्वागत एवं समर्थन करती है चहनेटी स्थित सीमेंट खाद के माल गोदाम से अवैध ट्रैक्टर ट्राली बिना कमर्शियल परमिट के परिवहन विभाग की सांठगांठ से ओवरलोड माल ले जा रही हैं जिससे ट्रक मालिक जो की परमिट के साथ साथ सारे टैक्स सरकार को देता है व्यापारी खाली पड़ा है ज्ञापन के दौरान अमरजीत बक्शी राजेश कुमार मिश्रा हरीश अमजद सलीम अजय सिंह तनवीर अहमद शोभित सक्सैना मसरूर इरफान अली गुड्डू वीर सिंह पप्पू यादव राहुल गुप्ता देवेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे