Bareilly news : संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण समयावधि में किए जाने के निर्देश DM ने दिए
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
बरेली, 20 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि तहसील दिवस में आई समस्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयअवधि के अंतर्गत किया जाए|
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी आज तहसील मीरगंज के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे समाधान दिवस में 62 शिकायतें आई तथा 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज श्रीमती शिल्पा एरन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे शिकायतकर्ता शिवराम मोहल्ला ललितपुरी तहसील मीरगंज ने बताया कि उनके घर के पास 200 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा है
जिसके आगे की ओर जाने वाली केबल जलकर जर्जर हो गई है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को शीघ्र केवल को बदलवाने के निर्देश दिए शिकायतकर्ता आसिफ पुत्र श्री जुम्मी निवासी ग्राम नगरिया कल्याणपुर तहसील मीरगंज ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है शिकायतकर्ता ने कहा कि उसका अंत्योदय राशन कार्ड बना दिया जाए जिसका उसे राशन लेने में सुविधा मिल सके जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि उनका अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जाए शिकायतकर्ता श्रीमती सर्वेश कुमारी पत्नी श्री महेश पाल निवासी मीरगंज ने बताया कि उन्होंने अपना विद्युत बिल 27 -6-2022 को ₹819 का बिल जमा किया था तभी दिनांक 4 -7-2022 को 4485 रुपए का घर पर आए बिल निकालने वालों ने रसीद दी जो कि बहुत अधिक थी इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि प्रार्थी के घर का मीटर बदलवाकर उनकी समस्या का निस्तारण किया जाए