Bareilly News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंक ऑफ बड़ौदा की डी.एल.आर.सी. की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी ने जनपद बरेली की ऋण जमा अनुपात, ACP achievement, सरकारी योजनाओं की प्रगति आदि पर की चर्चा
बरेली, 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज बैंक ऑफ बड़ौदा की डी.एल.आर.सी. की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जनपद बरेली की ऋण जमा अनुपात, ACP achievement, सरकारी योजनाओं की प्रगति आदि पर चर्चा की। उन्होंने जनपद में सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम में अधिक से अधिक लाभार्थियों को कवर करने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक शाखा मोहनपुर को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाओं में अच्छे कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक श्री धीरेंद्र चौधरी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री धर्मेंद्र मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीमती सुषमा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन