Bareilly News : श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस पर सजा दीवान
#shree_guru_teg_bahadur #allrightsmagazine #news #bareillykikhabar
श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस पर सजा दीवान
बरेली। श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर दुख निवारण संजय नगर गुरुद्वारे में सजा दीवान गुरुद्वारे में बाहर से आए रागी जत्थों नए शब्द कीर्तन संगत को सुनाया संगत ने गुरु महाराज के आगे शीश झुकाकर गुरु जी का आशीर्वाद लिया दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर बांटा गया वही जानकारी देते हुए गुरुद्वारे के सेक्रेटरी जी ने बताया हर साल यह गुरपुरब मनाया जाता है
इस गुरु पर्व का इतिहास से है हमारे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी ने दिल्ली में शीशगंज गुरुद्वारे में अपना सिर्फ बलिदान दिया था इस्लाम कबूल नहीं किया था अपना धर्म नहीं छोड़ा था उसी को लेकर यह गुरपुरब मनाया जाता है इस मौके पर एमपी सिंह परमजीत ओबेरॉय मलिक सिंह कालरा अमरजीत सिंह बक्शी आदि संगत उपस्थित रही।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल