Bareilly News : दिव्यांग ने लगाया दरोगा पर जबरन जुर्म कबूलने का आरोप
बरेली।जमुना प्रसाद निवासी डलाव वाली मठिया बिहारीपुर का है और दिव्यांग है
और सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है तीन माह पूर्व उसके पड़ोस में चोरी हुई थीउसका आरोप है कि बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह रात को उसके घर जबरन घुस आए मारपीट कीऔर उससे चोरी का जुर्म कबूलने का दवाब बनाने लगे। परेशान होकर जमुना प्रसाद आज एसएसपी से मिला और पूरा बात बताई ।