Bareilly news : आज जनपद बरेली में मण्डल स्तरीय डेडलिफ्ट पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बरेली। आज जनपद बरेली में मण्डल स्तरीय डेडलिफ्ट पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील भाटिया और अशोक कुमार जी द्वारा किया गया।
बालिका वर्ग में परिणाम इस प्रकार रहे- 52 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली की आरती देवी 90 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान पर रही।57 किलोग्राम भारवर्गके शाहजहांपुर आई प्रियंका 82.5 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान पर रही। 63 किलो ग्राम भारवर्ग में शाहजहांपुर की प्राची पटेल 115 किलो उठाकर प्रथम,बरेली की बेबी राजपूत 75 किलो वजन उठाकर द्वितीय और बरेली की सलोनी कश्यप 50 किलो वजन उठाकर तृतीय स्थान पर रही।69 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली की मानसी 70 किलो वजन उठाकर प्रथम,76 किलोग्राम भारवर्ग में बरेली की कीर्ति सिंह 100 किलो वजन उठाकर प्रथम और 84 किलोग्राम भारवर्ग में बरेली की रीता सिंह ने 130 किलो वजन उठाकर प्रथम तथा प्लस 84 किलोग्राम भारवर्ग में बरेली की श्री ने 80 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में राघवेंद्र यादव,अनुज कुमार,पवन कुमार,अरविंद कुमार,विशाल, रमेश तथा संतोष जी का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा।