Bareilly News : मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को ‘नव देवी सम्मान‘ से किया सम्मानित
मंडलायुक्त ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके कार्य से ही आपकी पहचान है। इसी तरह आगे भी स्वच्छता के लिए कार्य करें और लोगों को प्रेरित भी करते रहे
बरेली, 27 मार्च। उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मंडल की महिलाओं को ‘नव देवी सम्मान‘ दिये जाने हेतु मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने चिन्हित 18 महिलाओं को आज आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सम्मानित किया।
मंडलायुक्त ने नव देवी सम्मान समारोह के अन्तर्गत महिलाओं को सम्मानित किया, जिनमें जनपद बरेली से तारावती (स्वयं सहायता समूह), पारुल मलिक (अपशिष्ट प्रबन्धन उद्यमी), सुधा सक्सेना (गोबर आदि से विभिन्न वस्तुएं आदि बनाने का कार्य), अर्चना सागर (सामुदायिक जागरूकता), यासमीन (स्वच्छता में मास्टर ट्रेनर), जनपद शाहजहांपुर से पूनम मल्होत्रा (वेस्ट टू वेल्थ), रचना मोहन (अपशिष्ट प्रबन्धन उद्यमी), साक्षी सिरारी (स्वच्छता के नवाचार कार्यों में), अल्पना श्रीवास्तव (स्वच्छता के कार्य में विशेष योगदान), नीतू (सफाई मित्र), जनपद पीलीभीत से कंचन सक्सेना (स्ंवय सहायता समूह), निर्मला धनेजा (सामुदायिक खाद के बारे में जागरुक करने में), शकुंतला देवी (स्वच्छता में निकाय की स्थिति), जनपद बदायूं से पूनम देवी (वेस्ट टू वेल्थ), राखी (सफाई मित्र), रुबी नाज (स्वच्छता में मास्टर ट्रैनर) एवं सुनीता देवी (सामुदायिक खाद के बारे में जागरुक करने) में सम्मानित किया, जिसमें से एक महिला अनुपस्थित रही।
मंडलायुक्त ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके कार्य से ही आपकी पहचान है। इसी तरह आगे भी स्वच्छता के लिए कार्य करें और लोगों को प्रेरित भी करते रहे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में अपर आयुक्त (प्रशासन) बरेली मण्डल श्री अरुण कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम बरेली श्री सुनील कुमार यादव, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन, नगर निगम बरेली, श्री राजेश कुमार यादव, जिला डी0सी0 जनपद बरेली श्री सौरभ गुप्ता, डी0सी पीलीभीत श्री सोभित सिंह, डी0सी0 बदायूं श्री धर्मेन्द्र वर्मा, डी0पी0एम0 शाहजहांपुर श्री मो0 सैफ, डी0सी0 शाहजहांपुर श्री विनय प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन