Bareilly News : मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने आज कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने आज कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया
बरेली, 26 फरवरी 2020। मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने आज कलेक्ट्रेट के नजारत कक्ष, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कक्ष व कार्यालय, कलेक्ट्रेट का अतिरिक्त भवन के प्रांगण में कराये जा रहे निर्माण कार्य को देखा, न्यायलय चकबन्दी कार्यालय, खनन विभाग, संयुक्त कार्यालय, सामान्य अभिलेखाकार कक्ष, एसीएम प्रथम व द्वितीय के कोर्ट, शस्त्र अनुभाग कक्ष, राजस्व अभिलेखाकार कक्ष (रिकार्ड रुम), अपर सर्वेक्षण आयुक्त वक्फ, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने नजारत कक्ष में नाजिर व नाजिर कैश से सम्बन्धित पत्रावलियां व रजिस्टरों को देखते हुए नाजिर कैश व जमा के बारे में पूछने पर सही से जवाब न दे पाने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि केशबुक बनायी जाए, जिसमें पुराने रिकार्ड भी अंकन किया जाए। उन्होंने दुकानें आंवटित रजिस्टर को देखते हुए निर्देश दिए कि दुकाने का निरीक्षण किया जाए जो कार्मिशियल रेट हो उसे रखा जाए। उन्होंने नाजिर व नाजिर कैश को निर्देश दिये कि फाइलों व रजिस्टरों का सही से मैंटीनेट किया जाए।
मण्डलायुक्त श्री प्रसाद ने चकबन्दी अधिकारी को निर्देश दिए कि जो पुराने मूल प्रकरण है उनका निस्तारण कराया जाए, तथा पत्रावलियां व्यवस्थित ढ़ग से रखी जाए। मण्डलायुक्त ने खनन विभाग का निरीक्षण के दौरान डिस्पैच रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर को देखा कुछ प्रपत्रों का मिलान भी कराया जिसमें कुछ कामियां मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने खनन अधिकारी को निर्देश दिये कि खनन आवेदन पत्रों का रजिस्टर बनाया जाए। जिसमें जो भी आवेदन आए उनका अंकन किया जाए।
मण्डलायुक्त ने रिकार्ड रूम का निरीक्षण करते हुए कई बस्तों को खुलवा कर देखा तथा मिलान भी कराया जिसमें कुछ गांव के नाम पुराने सूची के अनुसार नयी सूची मे सही नाम न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से कहा कि रिकार्ड रूम का चार्ज अच्छे व अनुभवी लिपिक को दिया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन से कहा कि जो पुराने रजिस्टर/फाइल है उनका लैमिनेट कराया जाए। उन्होंने फौजदारी अभिलेखाकार कक्ष का निरीक्षण के दौरान एसीएम प्रथम को निर्देश दिए कि सबसे ज्यादा पुराने केशों की फाइलों का मिलान कराया जाए।
मण्डलायुक्त ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने में पाया कि कुछ फाइलों में कार्यवाही ठीक से न किए जाने तथा फरीदपुर बस अड्डा के प्रकरण में कामियां पाये जाने पर सम्बन्धित लिपिक को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यालय में साफ सफाई पूर्ण रुप से अच्छी होनी चाहिए तथा कार्यालय में फाइलों तथा रजिस्टरों को व्यवस्थित ढ़ग से रख रखाव किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्रमोहन गर्ग, अपर जिलधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर सहित सम्बन्धित कलेक्ट्रेट के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
————————-
मजिस्ट्रेटी जांच में साक्ष्य दें-
बरेली 26 फरवरी 2020। अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) श्री रोहित यादव ने बताया कि राजकीय महिला शरणालय बरेली में निरूद्ध संवासिनी राखी पुत्री श्री रामप्रसाद के बच्चे की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय बरेली दिनांक 07.02.2020 की सायं 04ः20 बजे हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीलय जांच उनके द्वारा की जा रही है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) ने उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो और वह अपना लिखित/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कराना चाहते है, तो वह दिनांक 16.03.2020 को प्रातः 10ः00 बजे या इससे पूर्व किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
————————-
मजिस्ट्रेटी जांच में साक्ष्य दें-
बरेली 26 फरवरी 2020। अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) श्री अरूण मणि तिवारी ने बताया कि जिला कारागार बरेली के बन्दी रजनेश पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी पृथ्वीपुर, थाना बिसौली, जिला बदायूं की दिनांक 10.02.2020 को जिला चिकित्सालय बरेली में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीलय जांच उनके द्वारा की जा रही है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) ने उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो और वह अपना लिखित/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कराना चाहते है, तो वह दिनांक 18.03.2020 को प्रातः 10ः00 बजे या इससे पूर्व किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
————————-
मजिस्ट्रेटी जांच में साक्ष्य दें-
बरेली 26 फरवरी 2020। अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) ने बताया कि राजकीय महिला शरणालय बरेली एवं सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं के लिए प्रकोष्ठ बरेली में निरूद्ध संवासिनी अज्ञात महिला समोली मानसिक मन्दबुद्धि की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय बरेली में दिनांक 25.01.2020 की रात्रि लगभग 12ः00 बजे हुई हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीलय जांच उनके द्वारा की जा रही है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) ने उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो और वह अपना लिखित/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कराना चाहते है, तो वह दिनांक 04.03.2020 को प्रातः 10ः00 बजे उनके कार्यालय कमरा नम्बर- 28 में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।