Bareilly news : छात्राओं को प्रशिक्षित करने हेतु किया जाए कार्यशाला का आयोजन : मंडलायुक्त
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 17 अगस्त। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज में संचालित स्मार्ट क्लास में कक्षा 9 तथा 11 में अध्ययनरत छात्राओं का कौशल विकास करते हुए उन्हें भविष्य में स्वावलम्बी बनाए जाने हेतु छात्राओं को ब्यूटी पार्लर, ड्राइविंग, कुकिंग हाउस कीपिंग, वेबपेज डेवलपर, कढ़ाई-बुनाई आदि के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा प्रदान किया जाए।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत संचालित स्मार्ट क्लास के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री अजय कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जी.टी.आई., आई.टी.आई. सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि शहर के स्लम एरिया तथा मलिन बस्तियों आदि में रह रही महिलाएं जिन्हें ज्ञान नहीं है, उन्हें प्रतिदिन समाज के समक्ष व्यक्तिगत जीवन में तरह-तरह कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, ऐसी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्य से जागरुक किया जाए। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि ऐसी महिलाओं का सर्वे कराकर उनको प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय प्रशिक्षण केन्द्र, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला विद्यालय निरीक्षक, एन.जी.ओ. को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय कर जी.जी.आई.सी. तथा जी.आई.सी. कालेज में छात्राओं को प्रशिक्षित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाए।