Bareilly News : मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त ने राइफल क्लब में निर्माणाधीन द्वितीय फ्लोर बिल्डिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को निर्देश दिए कि 10 दिनों के अंदर प्वाइंट 2.2 राइफल इन्डोर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए
मंडलायुक्त ने स्टेडियम में मल्टी स्पोर्ट इंडोर स्टेडियम हाल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि समयान्तर्गत गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए
मंडलायुक्त ने संजय गॉधी कम्युनिटी हॉल के पास तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए बच्चों के लिए झूले भी लगाया जाए
बरेली, 16 मार्च। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने आज स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम राइफल क्लब में निर्माणाधीन द्वितीय फ्लोर बिल्डिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को निर्देश दिए कि 10 दिनों के अंदर प्वाइंट 2.2 राइफल इन्डोर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
उन्होंने एयर गन व एयर पिस्टल इन्डोर शूटिंग हाल को देखा और लाइट की व्यवस्था एवं बिल्डिंग की फिनिशिंग के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शूटिंग उपकरण व फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाए।
इसके उपरांत मंडलायुक्त ने स्टेडियम में मल्टी स्पोर्ट इंडोर स्टेडियम हाल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि समयान्तर्गत गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए।
उन्होंने जिम, स्विमिंग पूल तथा हॉस्टल को देखा और निर्देश दिए कि फाउंटेन ऐसा लगाया जाए जो कि देखने में सुंदर लगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य ऐसा किया जाए जिसमें किसी प्रकार की कमी न रहे। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने गांधी उद्यान के निकट बने 4 फ्लोर कार पार्किंग का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने गांधी उद्यान में भूल-भुलैया, म्यूजिक फाउंडेशन व 60 नोजल वाले फुब्बारे आदि का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि म्यूजिक फाउंडेशन की पीछे दीवार पर ब्रांडिंग कराई जाए और वाटर बॉडी की सफाई भी समय-समय पर होती रहे।
इसके उपरांत मंडलायुक्त ने संजय गॉधी कम्युनिटी हॉल के पास तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए बच्चों के लिए झूले लगाए जाए तथा तालाब के आस-पास साफ सफाई नियमित होती रहे, तालाब में पानी मानक के अनुसार भरवाया जाए और इसे संचालित कराते हुए इसकी देख रेख तथा विद्युत व्यवस्था भी कराई जाए।
इसके उपरांत मंडलायुक्त ने नगर निगम के सामने एलन सब्जी मंडी में बने वेडिंग जोन की दुकानों को भी देखा तथा सब्जी मंडी में प्रतिदिन साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त को दुकानदारों ने अपेक्षा की है कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जनपद में अन्य जगहों पर भी वेडिंग जोन बनवाया जाए।
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, बीडीए उपाध्यक्ष श्री जोगिन्दर सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री सुनिल कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम श्री वीके सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, स्मार्ट सिटी के अधिकारी, कार्यदायी संस्था सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन