Bareilly News : मण्डलायुक्त ने चीनी मिलों के अध्यासियों को निर्देश दिये कि चीनी मिलों को निर्धारित तिथि में करें संचालन
#bareilly #commissionerba1 #sugar_mills
पेराई सत्र 2022-23 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एवं पेराई सत्र 2023-24 हेतु चीनी मिलों में चल रह रिपेयर/मेन्टीनेस की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित चीनी मिलों के अध्यासियों को निर्देश दिये कि गन्ना कृषकों का अवशेष गन्ना भुगतान त्वरित गति से किया जाये
सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भी चीनी मिलों में चल रहे मरम्मत कार्य का अपने स्तर से करें निरीक्षण
बरेली, 22 सितंबर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज पेराई सत्र 2022-23 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एवं पेराई सत्र 2023-24 हेतु चीनी मिलों में चल रह रिपेयर/मेन्टीनेस की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त को उप गन्ना आयुक्त ने अवगत कराया कि बरेली मण्डल की चीनी मिल बहेड़ी पर 142.69 करोड़, नबावगंज पर 55.89 करोड़, बरखेड़ा पर 186.69 करोड़, मकसूदापुर पर 147.43 करोड़ एवं चीनी मिल बिसौली पर 38.07 करोड़ रूपया गन्ना मूल्य का बकाया है। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित चीनी मिलों के अध्यासियों को निर्देश दिये कि गन्ना कृषकों का अवशेष गन्ना भुगतान त्वरित गति से किया जाये।
मण्डलायुक्त को उप गन्ना आयुक्त ने अवगत कराया कि बरेली मण्डल की चीनी मिलों में मरम्मत कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। मण्डलायुक्त ने समस्त चीनी मिलों के अध्यासियों को समय से गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भी चीनी मिलों में चल रहे मरम्मत कार्य का अपने स्तर से निरीक्षण करें। मण्डल की चीनी मिलों के अध्यासियों को यह भी निर्देश दिये कि चीनी मिलों द्वारा चीनी मिल संचालन हेतु जो तिथि निर्धारित की गयी है उसी तिथि पर चीनी मिल का संचालन कराना सुनिश्चित करें।
मण्डल की चीनी मिल बहेड़ी द्वारा 25.10.2023, फरीदपुर द्वारा 08.11.2023, मीरगंज द्वारा 05.11.2023, नबागवंज द्वारा 05.11.2023, सेमीखेड़ा द्वारा 21.11.2023, पीलीभीत द्वारा 01.11.2023, बरखेड़ा द्वारा 08.11.2023, बीसलपुर द्वारा 15.11.2023, पूरनपुर द्वारा 15.11.2023, निगोही द्वारा 05.11.2023, मकसूदापुर द्वारा 08.11.2023, रोजा द्वारा 01.11.2023, तिलहर द्वारा 14.11.2023, पुवायां द्वारा 20.11.2023, बिसौली द्वारा 02.11.2023 एवं बदायूॅ द्वारा 19.11.2023 चीनी मिल संचालन की सम्भावित तिथि निर्धारित की गयी है।
बैठक में उप गन्ना आयुक्त श्री राजीव राय, उप चीनी आयुक्त श्री राजेश वर्मा, सहायक चीनी आयुक्त श्री मनीष शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी बरेली श्री यशपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी बदायूं श्री हेमराज सिंह, जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत श्री खुशीराम, सम्बन्धित चीनी मिलों के अध्यासी आदि उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़