Bareilly News : मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ‘वॉकथॉन रैली का नगर निगम से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनपद बरेली स्मार्ट शहर बन रहा है उसी तरह हर व्यक्ति का दायित्व है कि शहर की सड़कों को साफ-सुथरा रखें, सड़क पर कूड़ा और थुकना नहीं चाहिए
बरेली, 13 मार्च। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने आज प्रातः काल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बरेली स्मार्ट सिटी एल0टी0डी0 बरेली ‘‘वॉकथॉन‘‘ रैली का नगर निगम द्वारा आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि मंडलायुक्त ने वॉकथॉन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वॉकथॉन रैली नगर निगम, पटेल चौक, चौकी चौराहा, कमिश्नरी ऑफिस, सर्किट हाउस चौराहा, आयुक्त निवास, बरेली कैंटोनमेंट बोर्ड तिराहा, दैनिक जागरण कार्यालय, अक्षर बिहार, जाजेज कॉलोनी होते हुए गॉधी उद्यान पर समापन हुआ।
मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद बरेली स्मार्ट शहर बन रहा है उसी तरह हर व्यक्ति का दायित्व है कि शहर की सड़कों को साफ-सुथरा रखें, सड़क पर कूड़ा और थुकना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम सभी लोग जानते हैं कि कोई भी शहर जो सिर्फ उसकी सड़कों से या वहां की बिल्डिंग व इमारत से नहीं बनता है, वहां के लोगों से बनता है। उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि पैदल चले, दौड़े और साइकिल चलाएं, बने स्मार्ट शहर की तरह और शरीर को स्वस्थ्य रखें एवं सड़कों को भी स्वच्छ रखें।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रश्मि पटेल ने कहा कि जो फिट है वह हिट है, स्मार्ट रहने के लिए शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए थोड़ा समय निकालकर पैदल चलना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए सड़क पर इधर-उधर कूड़ा ना डालें, कूड़े को बाल्टी में रखें और जब नगर निगम की गाड़ी आए तो उसमें पूरे को डालें, इसके साथ-साथ अपने आसपास रहने वालों लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डॉ0 राकेश सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बहुत सी सड़कें बन गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि अपने शहर को स्मार्ट बनाना है तो स्वच्छता बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह इंदौर के लोगों ने इंदौर को स्मार्ट बनाया ठीक उसी तरह बरेली जनपद को भी स्मार्ट बनाना है, हम सभी लोग अपने दायित्व को निभाते हुए कूडे़ को कूड़े दान में ही डालें और जो लोग बाहर से आते हैं उन्हें भी समझाएं कि इधर-उधर सड़क पर कूड़ा न डाले, तभी हमारा शहर स्मार्ट बनेगा।
इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डॉ0 राकेश सिंह, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, बीडीए सचिव श्री योगेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री अजीत कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के अधिकारी, कॉलेज की छात्र/छात्राओं सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन