Bareilly news : मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

बरेली, 23 अगस्त। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने आज गांधी उद्यान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों में मिरर मेज तथा रेनोवेशन आदि के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने जिला अस्पताल में फुटओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि फुट ओवर ब्रिज के अवशेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखा जाए और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने नॉवल्टी चौराहा स्थित नगर निगम के पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया

और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो कार्य अवशेष बचे हैं, उसे शीघ्र पूर्ण करें। इसके पश्चात मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत लगी सोलर ट्री लाइटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आयुक्त कार्यालय में सोलर ट्री लाइटें न जलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट में महिला हेल्पडेस्क को भी देखा। इसके पश्चात मंडलायुक्त ने सॉलि़ड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन स्वाले नगर व नगर निगम सब्जी मंडी में बने वेंडिंग जोन तथा बदायूं रोड पर स्थित करेली के पास वने ड्रेन का निरीक्षण किया, और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता नगर निगम कार्यदायी संस्था सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।