Bareilly news : कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली ——————— कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न ——————–
बरेली 24 मार्च। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 वैक्सीनेशन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सी.एच.सी. तथा पी.एच.सी. सेन्टरों पर आवश्यक दवाओं की कमी है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बरेली जनपद में कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसकी स्क्रीनिंग मुख्यमंत्री स्तर से की जा रही है, इस कार्य में सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि राजश्री मेडिकल कालेज में अब तक 119 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिस पर उन्होंने सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई सी.एच.सी. तथा पी.एच.सी. सेंटरों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के पोर्टल पर एण्ट्री नहीं होती है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन सी.एच.सी. तथा पी.एच.सी. सेंटरों पर आशाएं काम नहीं कर रही है उनका वेतन रोका जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !