Bareilly News – ज़िलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने विकास परक योजनाओं की समीक्षा की !
बरेली, 30 दिसंबर। ज़िलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने समग्र विकास परक योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए
समस्त सम्बंधित विभागों की विकास परक योजनाओं के विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह का लक्ष्य, जिस विभाग की जिस तरह की योजना संचालित है, उसके आधार पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्यों को आवंटित किया जाए। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह आज देर शाम अपने कार्यालय में लाभार्थी योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग, जिला विकास अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह,परियोजना अधिकारी डूडा श्री शैलेंद्र भूषण, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेंद्र चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज सिंह, डीसी मनरेगा श्री गंगाराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे थे। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी वा ग्रामीण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना, मंत्री खाद्यान्न योजना राशन वितरण, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था किसान पेंशन योजना,निराश्रित महिला, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, जननी सुरक्षा,टीकाकरण, छात्रवृत्ति शादी, अनुदान,किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !