Bareilly News : जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद के लक्ष्य की पूर्ति की दृष्टि से करी समीक्षा
क्रय केंद्र प्रभारियों के माध्यम से किसानों से डोर टू डोर संपर्क कर क्रय केंद्रों पर ही गेहूं विक्रय करने हेतु किया जाये प्रेरित-जिलाधिकारी
बरेली, 02 मई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज गेहूं क्रय के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि क्रय केंद्र प्रभारियों के माध्यम से किसानों से डोर टू डोर संपर्क कर गेहूं क्रय केंद्रों पर ही गेहूं विक्रय करने हेतु प्रेरित करें और गेहूं क्रय के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेहूं क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए और शासन से गेहूं खरीद का जो लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को अति शीघ्र पूर्ण किया जाये।
बैठक में क्रय एजेंसियों के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल