Bareilly news : ज़िलाधिकारी ने बिजली के जर्जर तारों को तत्काल हटाए जाने के दिए निर्देश
बरेली, 27 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि बिजली के जर्जर तारों और भवनों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के तार को तत्काल हटाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जिन 25 विद्यालयों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाये हैं उन विद्यालयों में 15 दिन के अन्दर विद्युत कनेक्शन करा दिए जाएं। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार, परियोजना निदेशक (डी.आर.डी.ए) श्री तेजवंत सिंह, जिला अर्थ संख्या अधिकारी श्री संतराम वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने अनुश्रवण समिति के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों का निरीक्षण करते समय यह ध्यान में रखा जाए कि शिक्षण कार्य का स्तर ठीक है या नहीं, उसकी गुणवत्ता भी देखें। उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राओं को नियमानुसार अलग अलग कक्षाओं में बैठाएं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में कक्ष कम हैं उनको चिन्हित किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आर.टी.आई. की शिकायतों का नियमानुसार व समयबद्ध निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों के खेल का सामान अच्छा व ब्रांडेड होना चाहिए।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !