Bareilly News : जिलाधिकारी ने परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उड़ला जागीर का किया निरीक्षण
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता तथा साफ-सफाई आदि के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
स्मार्ट क्लास की एलसीडी इंस्टॉल ना होने पर संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के दिये निर्देश-जिलाधिकारी
बरेली, 08 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ जनपद बरेली के विकास खण्ड बिथरी चैनपुर के ग्राम उड़ला जागीर के परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने वहां शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली, जिस पर अध्यापक ने अवगत कराया कि विद्यालय में 276 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें से आज 149 छात्र तथा 65 छात्राएं (कुल 214) बच्चे उपस्थित हैं। निर्देश दिये गये कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाये, बच्चे देश का भविष्य हैं।
निरीक्षण के दौरान बच्चों से उनकी ड्रेस के बारे में जानकारी ली, जिस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि ड्रेस स्कूल से उपलब्ध कराई गई है। निरीक्षण के समय विद्यालय में देखा कि बच्चे अंधेरे में पढ़ रहे हैं, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्यालय में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने मिड-डे मील में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को भी देखा तथा विद्यालय में नियमित साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बने स्मार्ट क्लास में लगी एलसीडी में ऐप इंस्टॉल ना होने पर संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल