Bareilly News : जिलाधिकारी ने डेंगू व मलेरिया के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ कि समीक्षा बैठक
चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के दिये निर्देश
बरेली 16 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवायी की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने मलेरिया एवं डेंगू के रोकथाम हेतु साफ सफाई की व्यवस्था, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था, मच्छर वाहक नियंत्रण गतिविधियों, ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर वाहक के घनत्व का आँकलन, मच्छर स्रोतों में कमी, लार्वा रोधी गतिविधियों तथा आवश्यकतानुसार फागिंग, आम जन में जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रोत्साहित करने के बारे में समीक्षा करी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विगत 03 अक्टूबर से आगामी 31 अक्टूबर 2023 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है जिसमें दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक संचालित किया जाएगा।
दस्तक अभियान के तहत फन्ट लाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती) प्रतिदिन संचारी रोगों के विषय में लोगों को जागरूक करेंगी एवं बुखार रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 (एनफ्लुएन्जा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्र वार ऐसे मकानो की सूची जहाँ घरो के भीतर मच्छरो का प्रजनन पाया जाता है कि सूची प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायेंगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की जिन क्षेत्रों में बुखार के केस मिले उन्हें चिन्हित कर उन क्षेत्रों में जांच कराते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए व जन सामान्य को जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयो व चिकित्सक आदि उपलब्ध रहे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़