Bareilly News : जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने विजेता टीमों का उत्साहवर्धन कर मोमेंटो और सर्टिफिकेट किया वितरण
बरेली, 22 फरवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन डोरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग), 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1600 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग), चक्का फेंक एवं भाला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने की। कार्यक्रम में कोच के रूप में श्री आरिफ शाह, श्री बृजेश शर्मा, श्री आबिद खान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री अरुण देव ने किया। जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया कि ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विकास खण्ड स्तर के विजयी प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर प्रतिभाग कराया गया।
अंत में जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह द्वारा विजेता टीमों का उत्साहवर्धन कर मोमेंटो और सर्टिफिकेट वितरण किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में रूबी गंगवार प्रथम, डॉली द्वितीय एवं ज्योति तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में पुष्पेंद्र प्रथम, जुनैद द्वितीय एवं वेद प्रकाश राजपूत तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में वीर सिंह प्रथम, सनन्दन सिंह द्वितीय एवं मुनाजिर तृतीय रहे। 1600 मीटर दौड़ में आरिफ खान प्रथम, विपिन सागर द्वितीय, जीतेन्द्र राजपूत तृतीय रहे। भाला फेंक में संजीव कुमार प्रथम, मुशहीद अली द्वितीय एवं बृजेश यादव तृतीय रहे। चक्का फेंक में दीपक यादव प्रथम, राजा कश्यप द्वितीय, कृष्ण पाल तृतीय रहे।
कार्यक्रम में एपीए राजेश्वरी मीणा, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, एनवाईवी हरवेंद्र, अनुपम, अरुण देव, हरिओम, विनोद, नेमचंद, अरबाज, अमित, अनुपम, वीरेंद्र, राहुल गौतम आदि के साथ 150 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन