Bareilly news : ज़िला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 27 दिसम्बर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र में युवाओं को केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन संजय कम्युनिटी हाल में किया गया।
जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह के निर्देशन में समस्त कार्यक्रम को संचालित किया गया। जिसमें जिले के प्रत्येक विकास खंड के 15-29 आयु वर्ग 1500 से अधिक ग्रामीण युवक/युवतियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग, भाजपा सह कोषाध्यक्ष श्री संजीव अग्रवाल, समाज सेविका कीर्ति कश्यप उपस्थित रही। इसके साथ ही चार सत्रों में अलग अलग विभागों के अधिकारी परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, श्री गंगा राम श्रम एवं रोजगार उपायुक्त, अपर जिला कृषि अधिकारी श्री यशपाल सिंह ने युवाओं को अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री रोहित राकेश ने किया। कार्यक्रम में राजेश्वरी मीना और मोहित शर्मा ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया। युवा संसद में विभिन्न विकासात्मक विभागों के अधिकारियों/विभागाध्यक्ष/ प्रमुखों को सन्दर्भदाता के रूप में इस आशय के साथ आमंत्रित किया गया है कि वे अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं से संबंधित माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के विचारों को एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से भी दिखाया गया। कार्यक्रम में सभी विकास खंडों के एनवाईवी हरिओम, सुमिता, राजवती, अनीता, किरण, विशाल, अरबाज, अमित, सुनील, हरवेंद्र उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !