Bareilly News : जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन आई0एम0ए0 सभागार में आयोजित हुआ
#allrightsmagazine #investorssummit #investorsmeet #bareilly
जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन आई0एम0ए0 सभागार में आयोजित हुआ
बरेली जनपद में अलग-अलग सेक्टर में प्राप्त कुल 585 निवेश प्रस्तावों के सापेक्ष 17721 करोड़ रुपए के निवेश के समझौता ज्ञापन फाईल होने की सूचना दी गई, जिससे प्रत्यक्ष रूप से 49130 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है
जनपद में निवेश प्रस्ताव से हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा, इससे बरेली नाथ नगरी के साथ-साथ उद्योग नाथ नगरी के रूप में विख्यात हो सकेगी
निवेश के अच्छे माहौल से नाथ नगरी के रूप में विख्यात बरेली को अगले दो-तीन वर्षों में उद्योग नगरी के रूप में विख्यात करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है
निवेश से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी तथा उनके सभी अधीनस्थ स्थानीय अधिकारी निवेशकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें
बरेली, 10 फरवरी। उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर गतिमान करने तथा प्रदेश की एकॉनामी को 1 ट्रिलियन डालर के लक्ष्य को साकार करने हेतु 10-12 फरवरी, 2023 को लखनऊ में आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन तथा 17 लाख करोड़ निवेश के लक्ष्य को साधने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने मंत्री मण्डल के सहयोगियों को देश तथा विदेश में भेजकर निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं। वहीं जिला स्तर पर भी निवेशकों को आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश की प्रगति यात्रा में भागीदारी का अवसर प्रदान करने के लिए जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन आई0एम0ए0 सभागार में आयोजित हुआ।
लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन समारोह के साथ ही साथ जनपद स्तर पर आयोजित इस निवेश कुम्भ में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित उद्यमियों/निवेशकों सभी औद्योगिक संगठनों-लघु उद्योग भारती, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, रूहेलखण्ड मैनेजमेंट एसोसिएशन तथा निवेश से संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया। साथ ही रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, उत्कर्ष, केसीएमटी, आरबीएमआई के एमबीए व बीटेक के अंतिम वर्ष के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया।
सभी निवेशकों तथा उद्यमियों को निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों के लिए ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के तहत उपलब्ध 30 से अधिक विभागों तथा 400 से अधिक विभिन्न अलग-अलग सुविधाओं के विषय में तथा निवेश मित्र पोर्टल पर समझौता दाखिल करने की प्रक्रिया से लेकर इण्टेंट मॉनिटरिंग के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि औद्योगिक एवं व्यापार संघों तथा निवेशकों की इस पहल तथा सरकार की नीतियों को लागू कर रहे विभागों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की गयी कि सरकार द्वारा इन्वेस्टर समिट में दिये गये लक्ष्यों के सापेक्ष जनपद में कई गुना निवेश प्रस्ताव प्राप्त होंगे, जिससे हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा तथा बरेली एक उद्योग नगरी के रूप में विख्यात हो सकेगी।
माननीय विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दो दशकों में बरेली के नेशनल एवं इंटरनेशनल लेबल पर विकसित मेडिकल फैसिलिटी का जिक्र करते हुए उपलब्ध सुविधाओं को और अधिक विकसित करने तथा बिथरी चैनपुर विधानसभा के बरेली शहर से सटे होने के कारण वहां उद्योगों के विकास हेतु यथा सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने उद्योगों को आहवन किया कि वे स्टार्टअप को बढ़ावा दें तथा प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत सेक्टर आधारित नीतियों तथा दिये जा रहे अनुदानों का लाभ उठायें। श्री शर्मा द्वारा नये निवेशकों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन पूरा सहयोग करने के लिए तत्पर है तथा शासन स्तर तथा नीति विषयक समस्याओं के समाधान के लिए वे स्वयं हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
माननीय विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी जनपदों में इन्वेस्टर समिट आयोजित करने को एक नई एवं सकारात्मक पहल बताया तथा बरेली में उपलब्ध एयरपोर्ट अच्छी आधारभूत संरचना तथा बरेली के राजधानी लखनऊ एवं बरेली के मध्य स्थित भौगोलिक स्थिति को बरेली वासियों के लिए एक सकारात्मक उपलब्धि बताया तथा यहॉं उपलब्ध प्राकृतिक एवं कृषि संसाधनों को उद्योगों के कच्चे माल के रूप में प्रयोग किये जाने हेतु नई नई तकनीक विकसित करने तथा जैव ऊर्जा इकाईयां स्थापित कराने पर विशेष बल दिया गया। मा0 विधायक द्वारा यह आशा व्यक्त की गयी कि प्रशासन एवं औद्योगिक संघों द्वारा की गयी यह पहल काबिले तारीफ है
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन