Bareilly News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को दी विधिक जानकारी:-
बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार द्वारा जिला कारागार में बंद बंदियों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के साथ निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने को चलाई जा रही विधिक योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
साथ ही जेल में अपनी सजा पूरी कर चुके उन बंदियों को भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जानकारी उपलब्ध कराई गई विधिक जागरूकता कार्यक्रम व निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने बैरक में बंद बंदियों से उनके रहन सहन के बारे में जानकारी ली, साथ ही पाठशाला में जाकर बंदियों के लिये बन रहे भोजन की जांच की गई।
कारागार में बैंड ऐसे बंदी जिनकी आयु 18 साल से कम है लेकिन वह नाबालिक साबित नहीं हुए हैं उनकी विस्तृत जानकारी जेल प्रशासन से जल्द से जल्द जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
अपर जिला जज द्वारा जेल में गौशाला का निरीक्षण किया गया जहां दुग्ध पशुओं की जानकारी ली गई और उनके वैक्सीनेशन से जुड़े सभी उपायों के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्रा, जेलर श्री प्रदीप कुमार, श्री डिप्टी जेलर, श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, श्री आनंद जायसवाल के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलिंटियर शुभम राय और सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे।
आदेशानुसार
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़