Bareilly news : ज़िला अस्पताल की स्टाफ़ नर्स ने फाड़ दी हीमोफ़ीलिया मरीज़ की रेफ़र फ़ाइल
बरेली (अशोक गुप्ता )- उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के लिए लगातार कुछ न कुछ करती रहती है हीमोफीलिया के मरीजों को निशुल्क सरकारी अस्पतालो फेक्टर लगवाती है
जो कि प्राइवेट निजी अस्पतालों में फेक्टर बहुत महंगा लगाता है बही दूसरी तरफ बरेली जिला अस्पताल की नर्स स्टाफ सरकार के कार्यो को खराब कर रही है बरेली के जिला अस्पताल में एक मामला सामने आया है । जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स द्वारा एक हीमोफीलिया के मरीज का रेफर लेटर फाड़ दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है विपिन सक्सेना पुत्र अनिल कुमार सक्सेना निवासी कंडर चौराहा बंडा शाहजहांपुर का है और हीमोफीलिया से ग्रस्त है उसको अस्पताल द्वारा फैक्टर 8 लगना था शाहजहांपुर में फैक्टर 8 उपलब्ध ना होने के कारण बरेली के जिला अस्पताल आया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से गुहार लगाई फैक्टर 8 जिला अस्पताल में उपलब्ध ना होने के कारण उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया पेइंग वार्ड में डॉक्टर द्वारा उसकी फाइल तैयार कर दी गई वहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को नागवार लगा और उन्होंने विपिन का रेफर लेटर फाड़ दिया अब विपिन बहुत परेशान है बिना रेफर लेटर के लखनऊ में उसको कोई मदद नही मिलेगी उसकी जान को खतरा है वह लखनऊ जाने को मजबूर है आला अधिकारियों से नर्स की शिकायत करेगा ।