Bareilly News : जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न
16 से 31 जनवरी, 2023 तक फाइलेरिया अभियान को कार्य योजना बनाकर अभियान को सफल बनाया जाए
आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत किया जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए
बरेली, 27 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन एम0ओ0आई0सी0 का नियमित टीकाकरण का निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम है वह शीघ्र टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में एम0ओ0आई0सी0 के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद को 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने हेतु प्रत्येक माह की 15 तरीख को हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस मनाया जाए, जिसमें क्षय रोगियों की जांच की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव की प्रगति को बढ़ाया जाए और प्राइवेट अस्पतालों में हो रहे प्रसवों की रिपोर्ट शत प्रतिशत उपलब्ध कराई जाए एवं जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्रों का भुगतान समयान्तर्गत किया जाए।
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त एम0ओ0आई0सी0 एवं सी0एच0ओ0 को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों का अधिक से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत किया जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि 16 से 31 जनवरी, 2023 तक फाइलेरिया अभियान को कार्य योजना बनाकर अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एल्बेंडाजोल और डी0आई0सी0 टैबलेट के साथ आइवर मेक्टिन दवा भी दी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरपाल, श्री भानू प्रकाश, सी0एम0एस0 पुरूष श्री मेघा सिंह, सी0एम0एस0 महिला श्रीमती अल्का शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त एम0ओ0आई0सी0 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन