Bareilly news : बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की आज जिला कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गयी

बरेली। बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की आज ज़िला कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गयी। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने ज़िलाध्यक्ष वाले दीन पाल को उनकी टीम के साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा टीम को समिति को मज़बूत बनाने हेतु आशीर्वाद दिया।

डी डी पुरम स्थिति अर्बन बैंक के सभागार में बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की बरेली जिला कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गयी। समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष अतिरिक्त प्रभार सर्वेश पाठक तथा प्रदेश मंत्री एवं मंडल महामन्त्री अतिरिक्त प्रभार राजीव यादव द्वारा अनुमोदित जिलाध्यक्ष वाले दीन पाल की टीम में 18 लोगों को स्थान दिया गया है। जिसमें अरविंद गौड़ को जिला महामन्त्री तथा जिला उपाध्यक्ष की के के शर्मा, अरविंद शर्मा, छत्र पाल गंगवार तथा जिला मंत्री की ह्रदेश यादव, अमित गंगवार, चन्द्र प्रकाश गंगवार के साथ ही जिला कोषाध्यक्ष की मुकुट सिंह यादव को जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही नरेश गंगवार एवं संजय गुप्ता को जिला संगठन मंत्री, हाकिम सिंह पाल को जिला प्रवक्ता, मुकेश चंद्र मंगई को कानूनी सलाहकार बनाया गया है। सुनील शर्मा, सुनील डंग, राजीव पाल, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, रामा नंद तथा जुनैद रजा खान को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। प्रदेश संगठन मंत्री अवनीन्द्र स्नातक ने बताया कि समिति पूरे मंडल मे अपने पैर पसार चुकी हैं। बरेली के अलावा पीलीभीत, शाहजहांपुर बदायूँ के साथ ही रामपुर में संगठन कि गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर स्कूल संचालक लगातार संगठन से जुडते जा रहे है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मुरादाबाद मंडल मे समिति का गठन होने जा रहा है ।वहां के संभल बिजनौर अमरोहा, धामपुर आदि जिलों के स्कूल संचालक उनके संपर्क में है । जिले की नयी टीम को शुभकामनायें देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाठक ने कहा कि वाले दीन पाल की अगुवाई में जिले की टीम स्कूल संचालकों के हितार्थ निरन्तर प्रयासरत रहेगी । स्कूल संचालन में होने वाली कठिनाइयों का त्वरित निराकरण कराने की कोशिश करेगी । उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि वह न्याय पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर एक एक स्कूल तक पहुंचे अंदाज उनकी समस्या का हर संभव निराकरण कराये । प्रदेश मंत्री एवं मंडल महामन्त्री राजीव यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरेली तथा मुरादाबाद मंडल के अलावा एटा, इटावा, हरदोई, कासगंज, फर्रुखाबाद आदि जनपदों में समिति का झंडा फहराने का प्रयास किया है। शीघ्र ही वहां समिति का गठन भी कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने जा रहे हैं अब तमाम अकल्पनीय समस्याये स्कूल संचालकों के सामने आने वाली है। प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशन में जिला इकाई स्कूल संचालकों को आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास करेगी । नव नियुक्त जिला अध्यक्ष वाले दीन पाल ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि समिति की अपेक्षाओं पर वह अपनी पूरी टीम के साथ खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेगे। उन्होंने कहा कि कि उनकी टीम में शामिल सभी लोग स्वयं को अध्यक्ष ही समझे ।सभी की बात एवं सुझावों को वरीयता के साथ अहमियत दी जायेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि स्कूलों के हितार्थ संघर्ष के लिए वह हमेशा तन मन धन से तथा निस्वार्थ भाव से तैयार खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रयास करेगे कि स्कूल संचालकों और शिक्षा अधिकारियों के बीच मधुर सामंजस्य स्थापित हो सके ताकि दोनों पक्षों द्वारा अपनी बात को सहजता से रखी जा सके। जिला महामन्त्री अरविंद गौड़ ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशन में उनकी टीम पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेगी तथा उनके द्वारा दिए जाने वाले निर्देशो का अक्षरशाः पालन करेगी।उन्होंने बताया कि स्कूलों के खुलते ही तमाम समस्याये आना शुरू हो गयी है। जिला कार्यकारिणी अपने स्तर से समस्याओं का निराकरण कराना शुरू कर दिया है । कई मुद्दों पर वह प्रदेश समिति से वार्ता करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने जिले की नयी टीम में शामिल समस्त पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पूरी टीम जनपद के कोने कोने में संचालित स्कूलों के हितो क रक्षार्थ कदम उठायेगी। उन्होंने अपेक्षा जताई कि जिले की टीम समिति की नीतियो को ध्यान में रखते हुए स्कूल संचालकों की समस्याओ का निराकरण करायेगी। कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश समिति से उपाध्यक्ष सुरेश यादव, महिला इकाई की अध्यक्ष रूथ पौल, उपाध्यक्ष अल्का सक्सेना,महानगर महामन्त्री मोहम्मद फ़राज समेत तमाम ब्लाको से पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: