Bareilly News : दुग्धशाला विकास विभाग की डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 04 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज दुग्धशाला विकास विभाग की डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि नन्दनी कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत गौवंशी पशुओं में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु 25 देसी नस्ल की गाय दूसरे प्रदेश से खरीदने पर कुल योजना लागत 62 लाख 50 हजार रुपये है, जिसमें से 31 लाख 25 हजार रुपये अनुदान लाभार्थी को दिया जायेगा।
उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत देसी नस्ल की दुधारु गाये पालने पर प्रोत्साहन की राशि 10 से 15 हजार रुपये प्रति गाय की दर से गोपालक को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्त्रि पत्र दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद का लक्ष्य 25 अक्टूबर तक चयन कर कुल 27 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसंवर्धन योजना के अन्तर्गत स्वदेशी नस्ल की 2 गाय प्रदेश के बाहर से क्रय करने पर 80 हजार रुपये का अनुदान प्रति गौपालक को दिया जायेगा, जिसमें जनपद का लक्ष्य 56 गौ पालकां को दिया गया है जिसके चयन की प्रक्रिया की तिथि 25 अक्टूबर तक पूर्ण करनी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उप दुग्धशाला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि नन्दनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसंवर्धन योजना का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक किया जाये जिससे आमजनमनास को जानकारी मिल सके तथा लोग इन योजनाओं का लाभ भी उठा सकें।
बैठक में परियोजना निदेशक तेजवन्त सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मेघ श्याम, जिला अल्प एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी विवेक वर्मा, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक दयाशंकर, पशु चिकित्साधिकारी मझगवां डॉ0 नरेश चन्द्र शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़