Bareilly News : अभिनंदन सिंह को पाक से छुड़ाने के लिए जिला कांग्रेस ने जलाए केंडिल की सभा
बरेली। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुलवामा के शहीदों को श्रदांजलि और अभिनंदन सिंह को पाक से सम्मान के साथ छुड़ाने के लिए जिला जलाए केंडिल की सभा इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामदेव पांडये , प्रेम प्रकाश , नबाब मुजाहिद हसन खा , नीतू मेहरोत्रा , चारु मेहरोत्रा , रविन्द्र मिश्रा , सुरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे.