Bareilly News : जिला कांग्रेस कमेटी ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सामूहिक खिचड़ी भोज किया
बरेली जिला कांग्रेस कमेटी ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सामूहिक खिचड़ी भोज का कार्यक्रम जिला महासचिव स्वपनिल शर्मा ने कराया
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय , पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह , सौरभ राठी , राम आसरे लाल , प्रभात गिरी गोस्वामी , असलम अन्सारी , जगपाल वर्मा , के के गंगवार , संतोष बर्मा , ओमप्रकाश चौधरी , रविन्द्र मिश्रा , सक्षम पांडये , नन्ने बाबू , जमील अंसारी , आकाश वर्मा , रामचंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे